IED attack on STF team: STF टीम पर IED से हमला, आरक्षक घायल

- Advertisement -

बीजापुर। IED attack on STF team: नक्सलियों का कायराना करतूत फिर देखने को मिला है, जहां माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से STF का 01 जवान घायल हो गया. उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा जाएगा.यह घटना गुंडेम तोयानाला के पास की है. बताया जा रहा कि जवानों की टीम चिन्नागेलूर कैम्प से एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. इस दौरान गुंडेम तोयानाला के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से STF के आरक्षक प्रमोद शर्मा के पैर में गंभीर चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है. वहीं घायल जवान को एयरलिफ्ट कर बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा जाएगा.

IED attack on STF team

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -