मेरठ. भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में बच्चा नहीं होने पर पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. मंगलवार देर रात वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी पति अपने रिश्तेदार के साथ फरार हो गया. मृतका के पिता की तहरीर पर हत्यारोपी पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि अब्दुल्लापुर निवासी गुलफाम का निकाह आठ साल पहले मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र निवासी मुस्लिमा से हुआ था. मुस्लिमा के कोई बच्चा नहीं हुआ था. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा रहता था. करीब डेढ़ साल से मुस्लिमा मायके में थी. तीन दिन पहले गुलफाम और परिवार के पांच सदस्य मुस्लिमा के गांव पहुंचे और पंचायत में समझौते के बाद मुस्लिमा को मेरठ ले आए थे. बताया जाता है कि मंगलवार रात फिर से विवाद हो गया. आरोप है कि गुलफाम ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा. देर रात किसी समय गुलफाम ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर मुस्लिमा की गर्दन काटकर हत्या कर दीहत्या के बाद आरोपी गुलफाम और उसका रिश्तेदार फरार हो गए. सुबह के समय कुछ बच्चे खेलते हुए घर पर पहुंच गए और यहां कमरे का गेट खुला देखकर अंदर चले गए. इस दौरान महिला की लहूलुहान लाश चारपाई पर पड़ी मिली, जिसके बाद मोहल्ले के लोगों को बताया गया. इसके बाद भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई.