सरगुजा: Hostage laborers are being sent to Chhattisgarh उत्तर प्रदेश के बागपत में बंधक बनाए गए सरगुजा के मजदूरों को सोमवार देर शाम छोड़ा जा रहा है। बागपत प्रशासन ने मजदूरों का ट्रेन में टिकट भी कराया है। हालांकि अभी 15 में से सिर्फ 5 की ही वापसी हो रही है। इनमें से ज्यादातर मजदूर संरक्षित आदिवासी जनजाति पहाड़ी कोरवा के हैं।
Hostage laborers are being sent to Chhattisgarh

मैनपाट में सुपलगा गांव के निवासी युवा मजदूरों को बंधक (Hostage laborers)बनाए जाने का वीडियो सामने आया था। इसमें युवक बता रहे थे कि उन्हें न तो पैसे दिए जा रहे हैं और न ही वापस भेजा जा रहा है। इसके बाद सरगुजा जिला प्रशासन सक्रिय हो हुआ। इन युवकों को 5 माह पहले मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाया गया था। वहां से बागपत ले गए और गन्ने के खेत में काम पर लगा दिया।

घरवालों के संपर्क में हैं मजदूर
बंधक श्रमिकों में सुपलगा गांव के रोहित (19), जसमन (22), संदीप (20), अजीत (22), हरिनाथ (19) समेत 15 युवक शामिल हैं। वे मोबाइल के जरिए अपने परिवारवालों के संपर्क में हैं। परेशान परिजनों ने बताया कि वे वापस आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें काम में लगाने वाले कह रहे हैं कि सालभर काम करना पड़ेगा, अभी छह-सात महीने बचे हैं। श्रमिकों को उनकी मजूदरी का भुगतान भी नहीं किया जा रहा, जिससे वे वापस नहीं आ पा रहे हैं।
प्रशासन हुआ सक्रिय, वापस लाए जाएंगे मजदूर
मामले की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने अधिकारियों को फौरन जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। सरगुजा एसपी सुनील शर्मा ने बागपत एसपी से बात कर श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाने को लेकर चर्चा की। बागपत के एसडीएम से नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार ने भी बात की।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रमिकों के बंधक होने की जानकारी मिली। जिसके बाद यूपी के बागपत प्रशासन से संपर्क कर उन्हें पूरी बात बताई गई है। जिसके बाद मजदूरों को बंधक बनाने वाले गन्ना किसानों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।
2 दिन में मजदूरों के वापस लौटने की उम्मीद
कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि बागपत के प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रमिकों को काम पर रखने वालों से संपर्क किया है। उनसे श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान करते उन्हें वापस भेजने को कहा गया है। सभी को सकुशल वापस लाया जाएगा। कलेक्टर ने भरोसा दिया है कि दो दिन में मजदूर अंबिकापुर पहुंच सकते हैं।