KORBA : horrific accident, 10 dead प्रयागराज जा रहे कोरबा के 10 श्रद्धांलुओं की मौत

- Advertisement -

कोरबा horrific accident, 10 dead प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत की पुष्टि पूर्ण रूप से हो गई है। प्रारंभिक तौर पर जो सूचना जिला पुलिस कंट्रोल रूम से मिली थी उसके मुताबिक रात ढाई बजे 7 लोगों के मौत की जानकारी उन्हें दी गई थी लेकिन बाद में सभी 10 मौतों की पुष्टि हो गई है। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत एवं जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने भी बताया कि हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।

दर्री क्षेत्र के कलमीडुग्गु के एक ही परिवार के सभी मृतक horrific accident, 10 dead

horrific accident, 10 dead

- Advertisement -

मृतक ईश्वरी प्रसाद जायसवाल के रिश्तेदार अनिल कुमार ने सत्यसंवाद को इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 10 सभी लोग बोलेरो क्रमांक सीजी 11 एमबी 4202 पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए रवाना हुए थे। सभी को स्वागत- सम्मान के साथ गंगा स्नान के लिए विदा किया गया लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था और देर रात यह दु:ख भरी सूचना प्राप्त हुई।

ईश्वरी प्रसाद जो कि श्याम नगर नीलगिरी बस्ती दर्री थाना के पीछे के निवासी थे और वर्तमान में कलमीडुग्गू में निवासी अपने साला भागीरथी जायसवाल के साथ रह रहे थे, इन दोनों के अलावा संतोष सोनी, उनका पुत्र सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, उनका पुत्र दीपक वर्मा, शिवा राजपूत, राजू साहू, बोलेरो का चालक और एक अन्य इस यात्रा पर थे।दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो संतोष सोनी की है। भागीरथी, संतोष सोनी व अन्य लोग पेटी ठेकेदार के तौर पर काम करते थे। हादसे की सूचना उपरांत उनके परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं कलमीडुग्गू में शोक का माहौल है।

तबियत बिगड़ने से जा नहीं सके, बच गई जान horrific accident, 10 dead

horrific accident, 10 dead

महाकुंभ की यात्रा में उक्त बोलेरो में सवार होकर जाने के लिए कलमीडुग्गु निवासी अनिल कुमार के पिता कोमल प्रसाद जायसवाल उम्र लगभग 65 वर्ष ने भी तैयारी कर ली थी लेकिन ऐन वक्त पर उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह महाकुंभ की यात्रा पर नहीं जा सके। उनके स्थान पर दूसरे युवक को जाने का अवसर प्राप्त हुआ लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई। कोमल प्रसाद जायसवाल इस हादसे का शिकार ईश्वरी प्रसाद के रिश्तेदार हैं इसलिए पूरा परिवार शोकाकुल है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -