Horoscope Today 17 May 2023: मेष, मिथुन, कन्या राशि वाले इन बातों पर दें ध्यान, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

- Advertisement -

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहेगा. आर्थिक स्थिति थोड़ा कमजोर रहेगी लेकिन बाद में अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे. यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है तो उसमें भी आज तो पहले से सुधार होगा.

 

- Advertisement -

 

 

वृषभ राशि (Tauras)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का‌ दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको आज किसी काम के पूरा ना होने से समस्या होगी. आज आपको भाई बहनों से मिलजुल कर अपनी समझ से कैरियर को लेकर चल रही समस्याओं को सुलझाने का मौका मिलेगा. संतान के विवाह में आ रही बाधा के लिए आज आप अपने किसी मित्र से सलाह मशवरा कर सकते हैं. वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठकर आज आप परिवार के किसी सदस्य के कैरियर को लेकर बातचीत कर सकते हैं.

 

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको आज अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा. आज आपको आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा. वरिष्ठ सदस्यों से आज आप कोई महत्वपूर्ण बात पर बातचीत कर सकते हैं. माताजी को आज किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज बिजनेस के मामले में दिन कमजोर रहने वाला है, लेकिन बाद में आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. संतान से आज आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. परिवार में यदि आप किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे तो वो उस पर अमल अवश्य करेंगे. किसी संपत्ति का सौदा करते समय पर सही पहलुओं को ठीक से सोच समझ लें, उसके बाद ही आगे बढ़ें.

 

 

 

 

 

 

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से अनबन चल रही थी, तो बातचीत के जरिए समाप्त होगी. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपुर  मात्रा में मिलता दिख रहा है. यदि आपने किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं. आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, जिसके बाद परिवार के सदस्य आपसे नाराज रहेंगे.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आप परेशान रहेंगे. कार्य क्षेत्र में  आप अच्छे कामों से अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी, लेकिन जीवनसाथी  के साथ मिलकर आप भविष्य की कुछ प्लानिंग कर सकते हैं. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को  प्रमोशन मिल सकता है, जिससे उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है.

 

 

 

 

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है.  आपका किसी ने संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा.  आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जहां अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने का भय सता रहा है. माता जी से आज आपको अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा. संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी. आपको  अपनी माताजी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. यदि आपकी कोई वस्तु पहले खो गयी थी, तो वह आज मिल सकती है.  संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. परिवार में छोटे बच्चे आज आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिससे आप पूरी अवश्य करें.

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको अपने कामों के प्रति सतर्कता बरतनी होगी, तभी वह पूरे हो पाएंगे, लेकिन कार्य क्षेत्र में  आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करते रहेंगे, जिनसे आपको बचने की पूरी कोशिश करनी होगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो उसे उधार लेने से बचे, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा.

 

 

 

 

मकर राशि  (Capricorn)
मकर राशि के जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनके लिए आज दिन खुशियां लेकर आने वाला है,  क्योंकि उन्हें आज  अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा.  आप अपने घर आज किसी पूजा पाठ व भजन-कीर्तन आदि का आयोजन भी करा सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आज किसी से अपने मन की बातें ना करें, नहीं तो बाद में वह आप का मजाक बना सकते हैं.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी, लेकिन बाद में व्यवसाय में अच्छा लाभ मिलने से प्रसन्न रहेंगे. विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों की बातों पर चलकर शिक्षा में आ रही समस्याओं से समाधान मिलेगा. किसी से बातचीत करते समय आज वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं. संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सनने को मिल सकती है. आपका कोई परिजन आज आपसे किसी बात को लेकर कोई नई समस्या खड़ी कर सकता है.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके कारण  उनका किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा. आपका कोई मित्र  आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है, जिसे देख कर आपको खुशी होगी. कार्य क्षेत्र में आज आपकी अपने बॉस से कुछ कहासुनी हो सकती हैं. आप आज अपने मन में चल रही उलझनो को लेकर माता जी से बातचीत कर सकते हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -