Homemade recipe आज हम छोटी छोटी समस्याओं को लेकर डाक्टर के पास दौड़ जाते है इस महंगाई के दौर में डाक्टर की फ़ीस से लेकर दवाइयों का भरी भरकम बिल घर के बजट को बिगड़ देता है ऐसे में दादी नानी के घरेलु नुस्खे जो आपकी रसोई में मौजूद है बस जानकारी का आभाव है हम आपको विभिन्न श्रोतों से इकट्ठी गयी जानकारी दे रहे है इस्तेमाल करने के पहले किसी काबिल आयुर्वेदिक डाक्टर से संपर्क कर सकते है.
Homemade recipe
1. कान दर्द –
प्याज पीसकर उसका रस कपड़े से छान लें। फिर उसे गरम करके 4 बूंद कान में डालने से कान का दर्द समाप्त हो जाता है।
2. Homemade recipe दांत दर्द –
हल्दी एवं सेंधा नमक महीन पीसकर, उसे शुद्ध सरसों के तेल में मिलाकर सुबह-शाम मंजन करने से दांतों का दर्द बंद हो जाता है।
3. दांतों के सुराख –
कपूर को महीन पीसकर दांतों पर उंगली से लगाएं और उसे मलें। सुराखों को भली प्रकार साफ कर लें। फिर सुराखों के नीचे कपूर को कुछ समय तक दबाकर रखने से दांतों का दर्द निश्चित रूप से समाप्त हो जाता है।
4. Homemade recipe बच्चों के पेट के कीड़े
छोटे बच्चों के पेट में कीड़े हों तो सुबह एवं शाम को प्याज का रस गरम करके 1 तोला पिलाने से कीड़े अवश्य मर जाते हैं। धतूरे के पत्तों का रस निकालकर उसे गरम करके गुदा पर लगाने से चुन्ने (लघु कृमि) से आराम हो जाता है।
5. गिल्टी का दर्द –
प्याज पीसकर उसे गरम कर लें। फिर उसमें गो-मूत्र मिलाकर छोटी-सी टिकरी बना लें। उसे कपड़े के सहारे गिल्टी पर बांधने से गिल्टी का दर्द एवं गिल्टी समाप्त हो जाती है।
6. Homemade recipe पेट के केंचुए एवं कीड़े
1 बड़ा चम्मच सेम के पत्तों का रस एवं शहद समभाग मिलाकर प्रातः, मध्यान्ह एवं सायं को पीने से केंचुए तथा कीड़े 4-5 दिन में मरकर बाहर निकल जाते हैं।
7. छोटे बच्चों को उल्टी दस्त –
पके हुए अनार के फल का रस कुनुकुना गरम करके प्रातः, मध्यान्ह एवं सायं को 1-1 चम्मच पिलाने से शिशु-वमन अवश्य बंद हो जाता है।
8. कब्ज दूर करने हेतु –
1 बड़े साइज का नींबू काटकर रात्रिभर ओस में पड़ा रहने दें। फिर प्रातःकाल 1 गिलास चीनी के शरबत में उस नींबू को निचोड़कर तथा शरबत में नाममात्र का काला नमक डालकर पीने से कब्ज निश्चित रूप से दूर हो जाता है।
9. आग से जल जाने पर –
कच्चे आलू को पीसकर रस निकाल लें, फिर जले हुए स्थान पर उस रस को लगाने से आराम हो जाता है। इसके अतिरिक्त इमली की छाल जलाकर उसका महीन चूर्ण बना लें, उस चूर्ण को गो-घृत में मिलाकर जले हुए स्थान पर लगाने से आराम हो जाता है।
10 कान की फुंसी
लहसुन को सरसों तेल में पकाकर उस तेल को सुबह और शाम को कान में दो दी बून्द डालने से कान के अंदर की फुंसी बहुत जाती हैंतथा दर्द समाप्त हो जाता है