Hasdev gets the gift of a new coach अब और आरामदायक होगी हरदेव एक्सप्रेस, LHB कुछ के साथ आज पहुंचेगी कोरबा, रेल संघर्ष समिति करेंगी स्वागत

- Advertisement -

कोरबा/बिलासपुर :  (ब्लैक आउट न्यूज़) Hasdev gets the gift of a new coach कोरबा रेल संघर्ष समिति लंबे समय से हसदैव एक्सप्रेस में सुविधाजनक सफर के लिए पत्र व्यवहार कर रेल प्रशासन से लगातार मांग करता रहा है विगत 6 वर्षों के बाद रेल संघर्ष समिति के इन पत्रों का परिणाम देखने को मिला कोरबा से रायपुर एवं रायपुर से कोरबा चलने वाली एकमात्र हसदेव एक्सप्रेस अब लुक में चलेगी रेल प्रशासन ने हसदेव एक्सप्रेस में नई सुविधाजनक बोगी लगाकर चलाने का निर्णय लिया है उसे नए लुक में आज शाम हसदेव एक्सप्रेस कोरबा पहुंचेगी जिसका रेल संघर्ष समिति स्वागत करेंगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए गाड़ी संख्या 18251/18252 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने का फैसला किया है।

- Advertisement -

नई सुविधा की शुरुआत Hasdev gets the gift of a new coach

Hasdev gets the gift of a new coach
Hasdev gets the gift of a new coach

18251 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस – 23 मार्च 2025 से

18252 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस – 24 मार्च 2025 से

LHB कोच की खासियत Hasdev gets the gift of a new coach

 

पारंपरिक कोच की तुलना में अधिक आरामदायक
बेहतर सुरक्षा और तेज रफ्तार (160 किमी/घंटा तक)
अधिक बर्थ और बैठने की सुविधा
हाइड्रोलिक सस्पेंशन से झटकों में कमी

गाड़ी में कोचों की संख्या Hasdev gets the gift of a new coach

Hasdev gets the gift of a new coach
Hasdev gets the gift of a new coach

01 एसएलआरडी
05 चेयर कार
01 वातानुकूलित चेयर कार
07 जनरल कोच
01 लगेज/जेनेरेटर/ब्रेक वेन

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -