Hanuman Chalisa Chaupai Jaap: हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के दिन शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस बार चैत्र पूर्णिमा 6 अप्रैल, गुरुवार के दिन की पड़ रही है. बता दें कि देश के कई हिस्सों में हनुमान जी का जन्मोत्सव बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जयंती के दिन बजंरगबली की उपासना करने और हनुमान चालीसा का पाठ भक्तों को हनुमान जी की कृपा दिलाता है. साथ ही, बजरंगबली भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
Chanakya Niti: आज ही छोड़ दें ऐसे लोगों का साथ, नहीं तो घर करने लगेंगे नकारात्मक विचार
धर्म शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से साधकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वहीं, इस दिन कुछ विशेष चौपाइयों का पाठ व्यक्ति की सभी दुख-पीड़ाएं और कष्ट दूर करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान चालीसा की चार चौपाइयों का पाठ करने से व्यक्ति को धन, बल और बुद्धि की प्राप्ति होती है
हनुमान चालीसा की ये चौपाई हैं बहुत चमत्कारी
धन और विद्या की प्राप्ति के लिए
चौपाई- विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर।।
मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन अगर हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ किया जाए, तो विद्या और धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. कहते हैं कि श्री राम जी का स्मरण करने से व्यक्ति को जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति होती है.
रोग और पीड़ाओं से मुक्ति पाने के लिए
चौपाई- नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बलबीरा।।
शास्त्रों के अनुसार अगर आप रोग और पीड़ाओं से मुक्ति पाना जाता हैं, तो इस चौपाई का कम से कम 108 बार जाप करें. हनुमान चालीसा के दिन इस चौपाई का जाप लाभदायी रहता है. इससे व्यक्ति की शारीरिक पीड़ाएं दूर होती हैं. साथ ही, रोग और दोष का भय नहीं सताता.
चौपाई- और मनोरथ जो कोई लावै। सोइ अमित जीवन फल पावै।।
अगर आपकी कोई खास मनोकामना है, और उसे पू्रण करना चाहते हैं, तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान चजालीसा की इस चौपाई का निरंतर पाठ करने से बजरंगबली जल्द आपकी पुकार सुनेंगे. इतना ही नहीं, भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर उन्हें सुखद फल प्रदान करेंगे
चौपाई- संकट तें हनुमान छुड़ावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान चालीसा की इस चौपाई को कम से कम 108 बार जाप करने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं हीं, व्यक्ति को भविष्य में आने वाली समस्याओं से लड़ने की शक्ति मिलती है