हरियाणा: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गुरमीत राम रहीम को रणजीत सिंह हत्या के मामले में बरी कर दिया गया है. रणजीत सिंह डेरा के पूर्व प्रबंधक थे, जिनकी हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के मामले में राम रहीम को उम्रकैद की सजा मिली थी, जिसके खिलाफ राम रहीम ने अपील दाखिल की थी. राम रहीम को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने अक्टूबर 2021 उम्रकैद की सजा में सुनाई थी.
साल 2002 में यह हत्याकांड हुआ था और बाद में मामला सीबीआई को सौंपा गया था. जानकारी के अनुसार, 22 साल पुराना यह मामला है, जिसमें 19 साल बाद सीबीआई कोर्ट ने डेरा मुखी राम रहीम को दोषी करार दिया था. राम रहीम फिलहाल, जेल में बंद है और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और दो साध्वियों के दुष्कर्म के मामले में उसे सजा हुई है.
गुरमीत राम रहीम के वकील जतिंदर खुराना ने बताया, “…माननीय पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बदल दिया है और इसमें शामिल सभी पांच लोगों को बरी कर दिया गया है. इसमें गुरमीत राम रहीम के साथ 4 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया. लेकिन गुरमीत राम रहीम को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.”