Ganesh Utsav 2024 : हिन्दू धर्म में त्योहारों का बड़ा महत्व है. भाद्रपद मास में आने वाली गणेश चतुर्थी बड़े पर्वों में से एक है. इस दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है और लोग अपने घरों में बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं. भगवान गणेश के भक्त पूरे 10 दिनों तक उनकी पूजा और आराधना करते हैं और उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाते हैं. मान्यता है कि इससे बप्पा की कृपा प्राप्त होती है और जीवन के सारे संकटों से मुक्ति मिल जाती है लेकिन, ध्यान रहे अगर आप अपने घर में बप्पा को लेकर आए हैं तो पूरे 10 दिनों तक कुछ चीजों को घर में लाना वर्जित माना गया है. क्या हैं वे आइए जानते हैं इनके बारे में.
गणेश उत्सव में ना करें ये काम –
1. मांस-मदिरा से दूरी बना लें
यदि आप नॉनवेज खाते हैं तो गणेश स्थापना के बाद ऐसी चीजों से दूरी बना लें. जब तक विसर्जन ना हो जाए आप भूलकर भी घर में मांस मदीरा न लाएं.
2. किसी भी तरह का नशा ना करें
गणेश चतुर्थी के दिन जब गणपति घर में आते हैं तो इस बात का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए कि घर में कोई भी नशे वाली चीजें ना लाएं क्योंकि ऐसा करना या नशे का सेवन करना इन दिनों बिल्कुल वर्जित माना गया है.
3. सफेद रंग की चीजों से दूरी
गणेश स्थापना के बाद कई बार लोग भगवान को सफेद रंग से जुड़ी कई चीजें अनजाने में अर्पित कर देते हैं. इनमें सफेद रंग के फूल, सफेद जनेऊ, सफेद चंदन या सफेद वस्त्र शामिल होते हैं. इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना है कि ऐसी भूल ना हो.
4. गंदगी ना हो
वैसे तो सभी लोग भगवान गणेश को साफ जगह में स्थापित करते हैं लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि घर में भी पर्याप्त साफ-सफाई हो. वहीं स्थापना के बाद विसर्जन तक घर में गंदगी ना रहे, इसलिए अच्छी तरह सफाई रखें.