KORBA : जंगल में अवैध कोयला उत्खनन,कोयले से भरा पिकअप जब्त

- Advertisement -

कोरबा- ब्लैकआउट न्यूज़- कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के जंगल में अवैध कोयला उत्खनन का खेल जोरों पर चल रहा है. कोयला तस्कर ग्रामीणों के माध्यम से कोयला उत्खनन कर कोयला के अवैध कारोबार पर लगे हुए हैं

 

- Advertisement -

 

यह भी पढ़ें –शोक समाचार : वरिष्ठ पत्रकार बीता चक्रवर्ती के पिता का निधन

 

इसकी सूचना जब वन विभाग को मिली तो कोरबा डीएफओ प्रेमलता यादव ने एक विशेष टीम तैयार कर जंगल में कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जहां बीती रात केंदई रेंज के लालपुर कक्ष क्रमांक एओ 712 में दबिश देकर कोयले से भरा पिकअप जब्त किया गया

 

 

 

रात लगभग 12 बजे वन विभाग की टीम अंधेरे में पहुंची तो टॉर्च की रोशनी देख कोयला तस्कर पिकअप छोड़ भाग निकले. इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन अंधेरा होने के चलते जंगल की ओर भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि कोयला तस्कर कोयले की तस्करी काफी लंबे समय से कर रहे हैं. देर रात ही जंगल में कोयले की खोदाई कर परिवहन किया जाता है

 

 

 

वन विभाग की टीम ने कोयले से भरे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है. कटघोरा डीएफओ प्रेमलता यादव ने अवैध खनन पर रोक लगाने विशेष टीम तैयार की थी, जहां सूचना पर तस्करों को धर दबोचा गया. इस मामले को लेकर वन अफसर जांच में जुट गई है. वन अधिनियम के तहत तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -