From BJP Candidate 11. Rs 50 lakh seized
कोरबा: From BJP Candidate 11. Rs 50 lakh seized जिले के सरहदी इलाके से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक रामदयाल उईके की गाड़ी से 11 लाख 50 हजार मिले है। यह रकम लेकर वे खुद मतदाताओं को बांटने निकले थे, लेकिन प्रचार प्रसार बंद होने के बाद संदिग्ध हालत में घूम रहे वाहन की घेराबंदी कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन की तलाशी लेते हुए नगदी रकम जब्त कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।