रायपुर : Former MLA Resigns from Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार से पार्टी के नेता नाराज हैं. वहीं सीटिंग विधायक के टिकट काटे जाने से विधायकों में काफी नाराजगी है. इस बीच पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष और उससे जुड़े समस्त प्रभार से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व विधायकों का दल दिल्ली गया था और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत की थी.
Former MLA Resigns from Congress

अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उससे जुड़े समस्त प्रभार से इस्तीफा दिया है. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस्तीफा पत्र भेजा है. पत्र में चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस की हार से दुख होने के कारण इस्तीफा देने की बात कही है.
