रायपुर. कांग्रेस में जारी बयानबाजी के बीच अब एक और पूर्व विधायक (MLA)ने पार्टी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पाली तानाखार से पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि आदिवासी विधायकों को हारने का षडयंत्र किया गया है.
Former MLA also opened fire
पार्टी के अंदर के कुछ नेताओं ने मिलकर षड्यंत्र रचा है.केरकेट्टा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भी गुमराह किया गया. बैज को चुनाव लड़ाने का काम षड्यंत्रकारियों ने किया है.
Former MLA also opened fire
केरकेट्टा ने अपने विधानसभा क्षेत्र पालीतानाखार में पीसीसी महामंत्री प्रशांत मिश्रा द्वारा पार्टी विरोधी काम करने का आरोप भी लगाय है. वहीं बड़ी संख्या में सिटिंग विधायकों की टिकट काटने को भी नुकसान बताया है. पूर्व विधायक ने कहा कि पीसीसी में संगठनात्मक बदलाव की जरूरत है.बता दें कि इससे पहले भी कई विधायकों ने अपने ही पार्टी के नेताओं को टारगेट किया है.
इन पूर्व विधायकों ने इशारों-इशारों में छत्तीसगढ़ के आला नेताओं को ही हार का जिम्मेदार बताया है. वहीं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तो यहां तक कह दिया है कि मंत्रियों को पावर नहीं दिया गया, एक ताकत ही सरकार चला रही थी.