Former Congress MLA arrested
मनेंद्रगढ़। Former Congress MLA arrested पूर्व विधायक विनय जायसवाल को रेल रोको आंदोलन में शामिल होने के लिए रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल, चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल और कांग्रेस पार्षद रेलवे थाने पहुंचे थे.बता दें कि रेलवे पुलिस ने रेल रोको आंदोलन के दौरान प्रदर्शन को लेकर विनय जायसवाल सहित करीब 25 कांग्रेस के नेताओं को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था. सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है.