formation of chamber of commerce छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स की कोरबा इकाई का गठन, परसराम रामानी कार्यकारी अध्यक्ष,गजानंद अग्रवाल महामंत्री बनाये गए

- Advertisement -

कोरबा। formation of chamber of commerce छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंद्रास्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी जी द्वारा व कमल सोनी जी कार्यकारी अध्यक्ष की सहमति से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज कोरबा इकाई की कार्यकारिणी पदाधिकारी गण का गठन किया गया है।

formation of chamber of commerce

formation of chamber of commerce
Gajender agrawal

छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष कोरबा इकाई जगदीश सोनी ने बताया कि कोरबा इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (अनमोल मोटर्स) के द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन किया गया है। कोरबा इकाई के गठन हेतु दिये गये पदाधिकारियों की सूची को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

- Advertisement -

formation of chamber of commerce

formation of chamber of commerce
Nitin gupta

घोषित कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित संरक्षक- लखन लाल देवांगन जी, कंवरलाल मनवानी जी,
संरक्षक – श्रीकांत बुधिया, अशोक मोदी, राजेंद्र अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, श्याम सुंदर सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष- परसराम रामानी, महामंत्री गजानंद अग्रवाल (महुआ वाले),
कोषाध्यक्ष-नितिन गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष- सुरेश चावलानी, उपाध्यक्ष- संजय बुधिया, गौरी शंकर अग्रवाल (पीहर), नितीश डालमिया, पवन अग्रवाल (ऑटो सेंटर), परमानन्द अग्रवाल, जनरल सिंह, रवि लालवानी, कैलाश टॉक, रोहित असरानी, प्रेमचंद रामचंदानी, सुभाष अग्रवाल (अग्रवाल स्टोन), तुलसी राजपूत, घनश्याम अग्रवाल, मंत्री मनीष अग्रवाल (दिशा), दीपक मित्तल, अखिलेश गोयल, यश भट्ट, नरेश वर्मा, जनसम्पर्क मंत्री दिनेश सोनी शामिल हैं।

formation of chamber of commerce

इसी तरह कार्यकारिणी सदस्यों में जयंत अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, प्रियंक गोयल, मोहन नागवानी, टेकचंद रामानी, मुकेश कसेर, शरद खुल्लर, दिनेश अग्रवाल को शामिल किया गया है।

 

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा इकाई के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यकाल वर्ष 2025 से 2028 तक रहेगा। चेम्बर की सदस्य संख्या में वृद्धि किया जाना है व पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी से अपील की गई है कि नये सदस्यों को चेम्बर से जोड़ने कार्य करेंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -