fire in sanitary park :राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके अंबिकापुर नगर निगम के स्वच्छता चेतना पार्क (सेनेटरी पार्क) में रविवार रात भीषण आग लग गई। आग में पार्क में स्थापित कचरा छंटाई और प्लास्टिक दाना निर्माण यूनिट समेत कई इकाइयां पूरी तरह जल गई। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। एहतियात तौर पर मणिपुर थाने को भी खाली करा लिया गया।
fire in sanitary park
दरअसल, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे के किनारे स्थित स्वच्छता चेतना पार्क में रात करीब 12 बजे आग लगी। आग यहां कचरे से शुरू होकर प्लास्टिक और थर्माकोल के भंडार तक पहुंच गई। कुछ ही देर में आग भड़क गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम आग में बझाने में जुट गई।