सरगुजा: नहाय खाय से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा का सोमवार को चौथे दिन उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया. चौथा दिन यानी सप्तमी तिथि छठ महापर्व का अंतिम दिन होता है. इस दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.
जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के दौरान सुबह अर्घ्य देने अंबिकापुर के शंकर घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. इसी दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि यह पूजा करने की जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गया.