Fake Gutkha Factory महासमुंद जिले में सेंट्रल GST की टीम ने मंगलवार रात गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी। शहर के नयापारा में युवक कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष के घर 9 सदस्यीय टीम ने छापा मारा। कार्रवाई कारोबारी के गोदाम और घर पर की गई है। टीम ने यहां से 11 बोरी नकली गुटखा बनाने का सामान और मशीन जब्त की है।
Fake Gutkha Factory
जानकारी के मुताबिक, नयापारा वार्ड नंबर- 6 में रहने वाले युवक कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष धीरज सरफराज के घर पर अवैध तरीके से नकली सितार गुटखा बनाने की मशीन, गुटखा बनाने का मटेरियल, गुटखा पैकेजिंग का रैपर मिला है, जिसे जब्त किया गया है।
लाखों में है जब्त सामान की कीमत
जब्त मशीन और गुटखा बनाने वाले मटेरियल की कीमत लाखों में बताई जा रही है। विजिलेंस टीम का कहना है कि जब्त मशीन और सामग्रियों की कीमत का आकलन अभी नहीं किया गया है। उनका कहना है कि CGGST मुख्यालय में कीमत का आकलन किया जाएगा।