Failure of NTPC GM एनटीपीसी GM की नाकामी,और पर्यावरण विभाग की बेबसी,ग्रामीण जहरीली राख से परेशान, आंदोलन की चेतावनी देखें VIDEO

- Advertisement -

कोरबा।Failure of NTPC GM  एनटीपीसी के धनरास राखड डैम से उड़ रही राख से परेशान ग्रामीण सड़क पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है। सूत्रधार की माने तो ग्रामीण प्रशासन के कानों तक अपनी पीड़ा पहुंचाने मुख्य मार्ग की सड़क पर आंदोलन करने वाले है। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के बीच अफसर एसी दफ्तर में ठंडा कूल कूल गर्मी का मजा ले रहे है।

Failure of NTPC GM 

- Advertisement -

बता दें कि एनटीपीसी के धनरास राखड डैम से उड़ने वाली राख से ग्रामीण इस कदर परेशान है कि उन्हें तपती गर्मी में धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। धनरास के ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी की शुरुआत होने के बाद हमारा जीवन नरक में बदल गया है। थोड़ी-सी हवा चलती है और घरों की छत और आंगन में हर दिन राख की एक परत जम जा रही है। गला खंखार कर थूकने पर राख के कण निकलते हैं और आंखों की कोर तक में राख के कण बैठ रहे है।

Failure of NTPC GM

Failure of NTPC GM
Failure of NTPC GM

एनटीपीसी प्रबंधन को राख की समस्या के समाधान के लिए कई बार अनुनय विनय कर चुके है इसके बाद भी प्रबंधन के कान में जूं नही रेंग रहा है। अब हमारे पास अपनी समस्या को शासन और प्रशासन तक पहुँचाने के लिए आंदोलन ही एक सहारा है।

Failure of NTPC GM 

Failure of NTPC GM
Failure of NTPC GM

धनरास एनटीपीसी पावर प्लांट से निकलने वाली राख से लगभग दर्जनभर गांव प्रभावित हैं। सभी स्थानों पर जहरीले राख की बारिश हो रही है।गांव धनरास के साथ ही साथ जाटांगपुर, छूरीखुर्द, गंगपुर, झोरा, सलोरा, बिशनपुर, बरेड़ीमुड़ा, चोरभट्टी और नवागांव कला जैसे गांव रखाड़ डैम से उड़ने वाली राख से परेशान हैं।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -