Exemplary initiative of Rotary Club रोटरी क्लब कोरबा और स्वास्थ्य विभाग की पहल,टीबी रोगियों के लिए पोषण सहायता

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) Exemplary initiative of Rotary Club कोरबा जिला में टीबी रोग को नियंत्रित करने के लिए रोटरी क्लब कोरबा और जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। दोनों संगठनों के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि रोटरी क्लब कोरबा टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करेगा।

पोषण सहायता की व्यवस्था Exemplary initiative of Rotary Club

Exemplary initiative of Rotary Club 
Exemplary initiative of Rotary Club

रोटरी क्लब कोरबा ने टीबी रोगियों के लिए पोषण सहायता की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, क्लब द्वारा हर महीने लगभग 65 पैकेट पोषक तत्वों के वितरित किए जाएंगे, जो लगभग 6 महीने तक चलेंगे। यह सहायता टीबी रोगियों को उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

- Advertisement -

कोरबा जिला में लगभग 800 मरीज टीबी के Exemplary initiative of Rotary Club

Exemplary initiative of Rotary Club 
Exemplary initiative of Rotary Club

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरबा जिला में लगभग 800 टीवी के मरीज हैं जिसमें अर्बन एरिया में लगभग 350 टीबी के मरीज हैं अभी रोटरी क्लब ने 65 टीबी के मरीजों की सहायता करने का निर्णय लिया है इसके अलावा और भी सामाजिक संस्था के साथ जोड़कर लगभग सभी मरीजों की सहायता की जाएगी ऐसा आश्वासन प्रशासन को दिए है

कार्यक्रम की शुरुआत Exemplary initiative of Rotary Club

यह कार्यक्रम 15 अगस्त से शुरू होगा और इसका उद्देश्य टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करके उनके स्वास्थ्य में सुधार करना है। रोटरी क्लब कोरबा और जिला स्वास्थ्य विभाग के बीच इस पहल से टीबी रोग को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और रोगियों को बेहतर जीवन जीने में सहायता मिलेगी।रोटरी क्लब कोरबा की इस प्रोजेक्ट में विशेष सहयोगी के रूप में डॉक्टर शोभराज चंदानी रहेंगे।

बैठक में जिला क्षय नियंत्रण केंद्र से अशोक पांडे,टेकलाल साहू, राहुल कुर्रे एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर संजय अग्रवाल, पारस जैन ,सतनाम मल्होत्रा, उपस्थित थे

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -