Exclusive VIDEO – अक्सर कहा जाता है कि हाथियों का आतंक लेकिन यह सोचने का विषय है कि हाथियों का आतंक या हाथियों पर आतंक,आखिर क्यों होते है हाथी बेलगाम
कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – Exclusive VIDEO -कोरबा जिले में 40 हाथियों का दल विचरण कर रहा है ग्रामीणों में दहशत का माहौल है तो वही ग्रामीणों से हाथियों को खौफ है,ग्रामीण हाथियों के दाल को देखते ही कभी तीर धनुष तो कभी कुल्हाड़ी से वार कर हाथियों को घायल कर रही है,और जब घायल हाथी घरों में तोड़ फोड़ मचाता है तब ग्रामीण की चीख पुकार से शासन प्रशासन हाय तौबा मचाना शुरू कर देते है.
युवा निर्देशक तमिल सुपरस्टार Rajinikanth के लिए एक दमदार स्क्रिप्ट तैयार है
Exclusive VIDEO – वर्तमान में कोरबा वन मंडल अंतर्गत ठाकुर खेता के बाघमारा डेम के पास 35 -40 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिसे ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने की कोशिश की जा रही है इस दौरान वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति टावर पर चढ़कर हाथ मे कुल्हाड़ी लिए हुए है और जैसे ही हाथियों का दल वहां से गुजरता है वह व्यक्ति उस पर कुल्हाड़ी से वार करता नजर आ रहा है बाकी 50 से ज्यादा ग्रामीण भागते नजर आ रहे है. स्वाभाविक है कि कुल्हाड़ी के वार से हाथी जख्मी हुआ होगा और दर्द से वह अपना आपा खो बैठेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाएगा.
होनी चाहिए कार्यवाही
Exclusive VIDEO – इस संबंध में वन अमले को जब व्यक्ति की पहचान कर कार्यवाही करनी चाहिए हाथियों की मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा कहकर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री करने वाले अफसरों को चाहिए की ऐसे लोंगों पर कार्यवाही करें.