Encroachment in balco बालको में ताबड़तोड़ अतिक्रमण, सुरक्षा कर्मी और अतिक्रमणकारी  के बीच ये ऐसा सेटलमेंट एक को तोड़ा बाकी को छूट

- Advertisement -

कोरबा (संतोष कुमार सारथी) Encroachment in balco जिले के बालको नगर में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज में अतिक्रमण जोरो शोरों से जारी है, पूरा मामला बालको नगर के सिविक सेंटर के पीछे डेली मार्केट का है जहां कुछ दिनों पहले तक अस्थाई रूप से बाजार लगते थे। मगर नगर अतिक्रमण में का ऐसा सैलाब आया जिसमें खाली पड़ी ज़मीन देखते ही देखते दूकानों और गुमटियों में बदल गई.

Encroachment in balco 

Encroachment in balco 
Encroachment in balco

हैरान करने वाली बात यह है कि इतना सब कुछ होता देखने के बाद भी न बालको प्रबंधन हरकत में आरा रहा न ही कोई विभाग। अतिक्रमण का खेल तीव्र गति से जारी है जहां लगातार लोग दुकानें बनाने में लगे हुए है, जल्दबाजी ऐसी की जिन लोगों के पास साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा वह लोग बांस की बल्लियों के साथ जगह का चिन्हांकित कर ज़मीन को घेर रहे है।

- Advertisement -

तमाशा देखते रहे बालको के सुरक्षा कर्मी Encroachment in balco 

Encroachment in balco 
Encroachment in balco

बालको में बड़े पैमाने में अतिक्रमण का खेल इस कदर जारी है कि चंद घंटों में खाली जमीन पर लोहे टीन के दुकान बनाए जा रहे है, बावजूद इसके बालको के सुरक्षा कर्मी इस अवैध अतिक्रमण को रोकने में असफल नजर आए, लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बालको के सुरक्षाकर्मी गरीब लोग जब कोई व्यापार करने अस्थाई रूप से दुकान लगाते है तो उनपर त्वरित कार्यवाही की जाती है, मगर इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण पर बालको प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

दुकान स्थापित करने मची होड Encroachment in balco 

Encroachment in balco 
Encroachment in balco

सिविक सेंटर के पीछे जिस स्थान में यह अतिक्रमण का खेल जारी है वहां नजारा देखते ही बनता है, लोगों में होड मची हुई है कि जैसे तैसे वह अपनी दुकान वहां डाल सके, मौके पर लोगो में इस बात को लेकर आपसी विवाद भी उत्पन्न हुआ।

बहरहाल बात जो भी हो तेजी से हो रहे अतिक्रमण पर बिल्कुल कार्यवाही न होने से नगरवासियों ने संबंधित विभाग एवं बालको प्रबंधन पर कड़ी नाराजगी जताई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -