Eight rules changed in the government आधार हो या क्रेडिट कार्ड, PF या LPG गैस, जून माह में बदल जायेंगे ये 8 बड़े नियम,आपके बजट पर पड़ेगा सीधा असर

- Advertisement -

दिल्ली WEB DESKEight rules changed in the government  हर महीने की तरह ही जून के मंथ में भी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. यूपीआई, PF से लेकर LPG सिलेंडर के दाम तक नियम 1 जून (Rule Change From 1st June) यानी कल से बदलने जा रहे हैं. ऐसे में आपकी फाइनेंशियल कंडीशन प्रभावित हो सकती है. साथ आपको कुछ लाभ और सुविधाएं भी मिल सकती हैं. जून से 8 बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है.

पहला बदलाव- EPFO 3.0 रोलआउट Eight rules changed in the government 

Eight rules changed in the government 
Eight rules changed in the government

सरकार ईपीएफओ का नया वर्जन ईपीएफओ 3.0 लॉन्‍च करने की योजना बना रही है, जो जून महीने में शुरू किया जा सकता है. इसके लॉन्‍च होने के बाद आपका पीएफ क्‍लेम बहुत ही आसान हो जाएगा. साथ ही आप ATM और UPI से पैसों की निकासी कर सकते हैं. इसके लॉन्‍च होने के बाद देश के 9 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

- Advertisement -

दूसरा बदलाव- Aadhaar अपडेट सुविधा खत्म Eight rules changed in the government 

Eight rules changed in the government 
Eight rules changed in the government

जून महीने में होने वाला अगला बदलाव आधार कार्ड (Aadhaar Card) से संबंधित है. दरअसल, UIDAI ने आधार यूजर्स को फ्री आधार कार्ड अपडेट की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन 14 जून है. मतलब इस लास्ट डेट तक Aadhaar Free Update नहीं करा पाए, तो फिर इसी काम के लिए 50 रुपये का तय शुल्क चुकाना होगा.

तीसरा बदलाव- क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम Eight rules changed in the government 

 

पहली तारीख से तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है. अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड (Kotak Mahindra Bank Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर 1 जून से बड़ा झटका लग सकता है. इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का Auto Debit Transaction अगर फेल होता है, तो बैंक की ओर से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लागू किया जा सकता है. ये न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हो सकती है.

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, पहली तारीख बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा हो सकता है. इसे फिलहाल लागू 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक किया जा सकता है.

चौथा बदलाव- CNG-PNG और ATF की कीमत
Eight rules changed in the government 
Eight rules changed in the government

1 जून 2025 को चौथा सबसे बड़ा बदलाव जीएनजी-पीएनजी और एटीएफ के दाम को लेकर हो सकता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम (ATF Price) में भी संशोधन करती हैं. मई में इसकी कीमतों में कटौती की गई थी और जून की शुरुआत में भी इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है.

पांचवां बदलाव- LPG सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price Change) में बदलाव होता है. जून की पहली तारीख को भी इनमें बदलाव हो सकता है. इससे पहले मई महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जहां 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी थीं, तो वहीं 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में 17 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई थी.

छठवां बदलाव- FD की ब्याज

बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं. क्‍योंकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है और आगे भी इसमें कटौती की उम्‍मीद की जा रही है. उदाहरण के तौर पर सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की FD पर ब्याज 8.6% से घटाकर 8% कर दिया है.

सातवां बदलाव- म्यूचुअल फंड का नियम

SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है. यह नियम 1 जून से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय 3 PM और ऑनलाइन के लिए 7 PM से होगा. इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे.

आठवां बदलाव- UPI ट्रांजैक्शन

यूपीआई को लेकर NPCI ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत UPI पेमेंट करते वक्त यूजर को सिर्फ ‘Ultimate Beneficiary’ यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा. QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे. ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स को लागू हो सकते हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -