Effect of news : पर्यावरण मंडल की अनुमति के बगैर चल रहे वेचिंग प्लांट को विभाग ने किया सील

- Advertisement -

पसान/ब्लैकआउट न्यूज़ – Effect of news :   ग्राम पंचायत पसान के रिहायसी एरिया में शिवशंकर इंजीनियरिंग का कांक्रीट प्लांट संचालित हो रहा था जिसके 10 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय है जहाँ पहली से पाचवीं के छोटे छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं ,ऐसे जगह पर नियम विरुद्ध बिना पर्यावरण विभाग के अनुमति के कंक्रीट प्लांट को चालू किया गया था, जिससे वहा के आमजन के साथ विद्यालय के बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं.

 

- Advertisement -

Effect of news :   ग्रामीण की शिकायत पर पर्यावरण मंडल कोरबा ने नोटिस जारी किया था 7 दिवस के भीतर अनुमति के लिए ससुल्क आवेदन की बात कही गई थी परन्तु प्लांट संचालक को नोटिस का कोई असर नही हो रह था आवेदक द्वारा पुनः शिकायत करने एव ब्लैकआउट न्यूज़ की धमाकेदार खबर प्रकाशित होने पर अधिकारियों की नींद खुली तब जाकर पर्यावरण विभाग एवं खनिज विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्लांट को सील कर दिया गया है.

रिपोर्ट आरिफ खान

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -