बाराती बनकर DSP ने मारी रेड, जुए के बड़े फंड का किया पर्दाफाश

- Advertisement -
चुकी पुलिस को आशंका थी कि पुलिस अगर वहां पहुंची तो आरोपी भाग सकते है। इसलिए टीम द्वारा अपने वाहन को बाराती वाहन शुभ विवाह ”तुलसी संग रजनीश“ का पाम्पलेट चस्पा कर तुबा के घने जंगल में मोबाइल नंबर को सायबर सेल के सहयोग से ट्रेस कराते हुये पहुंची। आरोपी पुलिस गाड़ी को बाराती गाड़ी समझ भागे नहीं और जुआ खेलते रहे। तुबा जंगल में चल रहे जुआ फड़ के पास तीनों ओर से घेराबंदी कर पुलिस ने सभी आरोपियों को रंगे हाथ जुआ खेलते धरदबोचा। आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जाकर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम, मोबाइल, वाहन, ताश-पत्ती इत्यादि जब्त किया गया।जशपुर। जशपुर से एक बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल, फरसाबहार क्षेत्र के तुबा जंगल में पुलिस की टीम ने लम्बे समय से जुआ खेल रहे जुआरियों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा है। जंगल में जशपुर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी ‘बारातियों’ की तरह तैयार होकर पहुंचे थे। जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम की पूरी प्लानिंग काफी दिलचस्प रही। दरअसल, ये पूरा मामला थाना फरसाबहार क्षेत्र के तुबा जंगल का है। पुलिस को लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। 5 मार्च को भी जंगल में बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की शिकायत मुखबीर से मिली थी। एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल डीएसपी ध्रुवेश जायसवाल व प्रशिक्षु DSP भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -