DRG Force ने नक्सली को पकड़ा, किया था सरपंच और ग्रामीण का Murder

- Advertisement -

दंतेवाड़ा/ब्लैकआउट न्यूज़-सरपंच और ग्रामीण की हत्या करने वाले नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सली की गिरफ्तारी तब हुई जब वो डीआरजी फोर्स से छिपने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान फोर्स की नजर नंदा मड़ावी पर पड़ी. नंदा पुलिस की टीम को देखकर भाग रहा था. नक्सली नंदा मड़ावी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. ऐटेपाल के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर भागने वाले शख्स से जब पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम नंदा माड़वी बताया कि वो एटेपाल आसूपारा रहने वाला है

 

- Advertisement -

 

 

 

 

और पढ़िए –KORBA : रात्रि को शराब दुकान में जाना दो लोगों को काफी महंगा पड़ गया

नंदा कुआकोंडा थाना क्षेत्र जिला दन्तेवाड़ा के नक्सली संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के तौर पर काम कर रहा है. नक्सली नंदा माड़वी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने ग्राम पंचायत छोटेगुडरा के सरपंच लखमा मण्डावी और ग्रामीण लक्ष्मण मण्डावी की हत्या की है. जिसके खिलाफ थाने में केस दर्ज है. नक्सली के पकड़े जाने और फिर कबूलनामे के बाद डीआरजी और पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -