Dr. Tara Sharma became the Principal डॉ.तारा शर्मा पदोन्नत होकर बरपाली कॉलेज में प्राचार्य बनाई गयी

- Advertisement -

कोरबा। Dr. Tara Sharma became the Principal प्रदेश सरकार ने निर्णय लेते हुए सरकारी कॉलेजों में कार्यरत 131प्राध्यापकों को पदोन्नत कर प्राचार्य बनाकर तबादला किया है। मिनीमाता गल्र्स कॉलेज की समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. तारा शर्मा को पदोन्नत कर बरपाली कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया गया है। श्रीमती शर्मा मिनीमाता कन्यामहाविद्यालय में कोरबा में प्रभारी प्राचार्य के पद पर तीन वर्षो तक अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे चुकी है। उनके प्राचार्य कार्यकाल के दौरान कन्या महाविद्यालय में कई उत्कृष्ट कार्य हुए।

Dr. Tara Sharma became the Principal

Dr. Tara Sharma became the Principal
Dr. Tara Sharma became the Principal

जिसमें समाज शास्त्र विभाग का उन्नयन हो या फिर अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का विकास हो, श्रीमती शर्मा के कार्यकाल में हुए। उनका प्रभारी प्राचार्य कार्यकाल के दौरान मिनीमाता कन्या महाविद्यालय का रखरखाव,शैक्षणिक गतिविधियां एवं उत्कृष्ट अनुशासन के नाम पर महाविद्यालय की एक अलग पहचान बनी थी। डॉ. तारा शर्मा बिलासपुर संभाग ही नहीं प्रदेश एवं मध्यप्रदेश में समाजशास्त्रीयों के बीच एक अच्छे शिक्षाविद के रूप में जाना पहचाना नाम है।

- Advertisement -

Dr. Tara Sharma became the Principal

Dr. Tara Sharma became the Principal
Dr. Tara Sharma became the Principal

डॉ. तारा शर्मा ने दो पुस्तकें लिखी है। जिसमें से एक पुस्तक मध्यप्रदेश के हाईस्कूल के समाजशास्त्र कोर्स में शामिल है। वहीं डॉ. तारा शर्मा के दिशा निर्देशन में 8 से अधिक छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा पीएचडी की उपाधी प्रदान की गई है। अब उनके बरपाली कॉलेज में तबादले के साथ बरपाली महाविद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों के संपादित किए जाने की उम्मीद है। महाविद्यालय को उनके दीर्घ अनुभव का लाभ प्राप्त होगा। डॉ. शर्मा ने आज बरपाली महाविद्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है।

 

इस अवसर पर बरपाली महाविद्यालय के प्रध्यापकों एवं कर्मचारियों ने कार्यभार ग्रहण करने महाविद्यालय पहुंंचने पर डॉ. तारा शर्मा का स्वागत करते हुए हर्ष जाहिर किया है। डॉ. तारा शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि महाविद्यालय में पदस्थ प्रध्यापकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पूर्व से बेहतर वातावरण निर्मित कर शैक्षणिक गतिविधियों का उत्कृष्ट संचालन करने का प्रयास किया जाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -