Diesel theft gang busted डीजल चोर गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने 2 बोलेरो और डीजल के साथ किया गिरफ्तार,6 पुलिस कर्मी सस्पेंड

- Advertisement -

कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़)Diesel theft gang busted कोरबा में अवैधानिक कार्यो पर कड़े एक्शन को लेकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सख्ती दिखायी है। एसपी की सख्ती का ही नतीजा है कि दीपका पुलिस ने एसईसीएल की खदानों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2345 लीटर चोरी का डीजल जब्त किया है।

 

- Advertisement -

डीजल चोरों के साथ पुलिस की मिली भगत की शिकायत पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जांच के बाद कड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने साइबर सेल में पदस्थ हेड कांस्टेबल सहित हरदीबाजार, कुसमुंडा थाना में पदस्थ 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Diesel theft gang busted 

Diesel theft gang busted 
Diesel theft gang busted

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार में कोयला और डीजल चोरी को लेकर कोरबा जिला काफी बदनाम था। जिले में कोयला और डीजल माफिया बकायदा हथियार लेकर दिनदहाड़े एसईसीएल की खदानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। सूबे में सरकार बदलने के बाद इस अवैध कारोबार पर नकेल कसना शुरू किया गया। लेकिन निचले स्तर पर पुलिस कर्मियों से मिली भगत कर डीजल चोर गैंग खदानों से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।

 

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अवैधानिक कार्यो पर थानेदारों का सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिये थे। एसपी के सख्त तेवर का ही असर रहा कि दीपका थाना पुलिस ने डीजल चोर गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

Diesel theft gang busted 

Diesel theft gang busted 
Diesel theft gang busted

दीपका पुलिस को एसईसीएल गेवरा खदान के सुरक्षा अधिकारी ने 22 दिसंबर की रात बोलेरो वाहन सीजी 12 बीएल 6960 में डीजल चोरी की जानकारी दी गयी। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बोलेरो को पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन डीजल चोर गैंग के सदस्य चोरी के डीजल और वाहन सहित मौके से फरार हो गये। इस घटना की जानकारी के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने डीजल चोर गैंग पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया था।

 

पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर पुरुषोत्तम और नवीन गैंग के 7 आरोपियों को चोरी के डीजल के साथ अरेस्ट किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त 2 बोलेरो वाहन सहित 2345 लीटर डीजल बरामद कर जब्त किया है।

 

SP सिद्दार्थ तिवारी ने 6 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड Diesel theft gang busted 

Diesel theft gang busted 
Diesel theft gang busted

डीजल चोर गैंग के खिलाफ इस कार्रवाई में कुछ पुलिस कर्मियों का संदिग्ध आचरण सामने आया था। जांच में पुलिस को पता चला कि साइबर सेल में पदस्थ हेड कांस्टेबल राजेश कंवर, आरक्षक रितेश शर्मा सहित हरदीबाजार थाना में पदस्थ आरक्षक कमल कैवत्र्य, आरक्षक तिलक पटेल, थाना कुसमुुंडा में पदस्थ आरक्षक धीरज पटेल और त्रिलोचन सागर की भूमिका संदिगध पाई गयी। जिस पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सभी पर एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित कर दिया हैं.

 

SECL के सुरक्षा कर्मी भी शक के दायरे मे Diesel theft gang busted 

पुलिस ने खुलासा किया कि डीजल चोर गैंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो बोलेरा पिकअप वाहन जब्त किये है। जिनका प्रयोग गैंग के सदस्य खदान से डीजल चोरी में करते थे। पुलिस ने वाहन की जांच में जप्त बोलेरो कैम्पर से एसईसीएल का सिक्यूरिटी पास बरामद किया है, जिसका उपयोग खदान के अंदर प्रवेश करने के लिये किया जाता था। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है कि अािखर डीजल चोर गैंग के पास एसईसीएल का सिक्यूरिटी पास कैसे और किनके माध्यम से पहुंचा।

 

पुलिस के इस खुलासे से साफ है कि डीजल चोरी के इस खेल में एसईसीएल के सुरक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की भूमिका भी संदिगध है। पुलिस अगर सही तरह से जांच करती है, तो कई अधिकारी पुलिस की गिरफ्त में आयेंगे।

 

 

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार Diesel theft gang busted 

एसपी सिद्धार्थ तिवारी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस अधिकारी एक्शन मोड पर है। दीपका पुलिस ने खदानों से डीजल चोरी करने वाले पुरूषोत्तम और नवीन गैंग के ठिकानों पर दबिश देकर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में पुरूषोत्तम कुमार यादव, देवचरण चैहान, राजेंद्र साहू, शेख उर्फ बिट्टू, अर्जुन सिंह, देवानंद खूंटे और रवि बरेश को गिरफ्तार किया है।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -