रायपुर- ब्लैकआउट न्यूज़- धरसींवा पुलिस के टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले कंपनी के कर्मचारी आरोपी बबलू उर्फ विद्याधर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 नग दोपहिया वाहन, 1 नग मोबाइल और नकदी रकम जब्त किया है।
बता दें कि प्रार्थी सुशांत कुम्भार ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एसपी गोयल कंपनी टीटलागढ़ उड़ीसा में काम करता है। प्रार्थी की कंपनी रेल्वे में ठेका लेती है तथा वर्तमान में ठेका लेकर छत्तीसगढ में रायपुर, भिलाई, सिलयारी, मौहागांव में स्लीपर तथा प्लेटफार्म बनाने का काम कर रही है। प्रार्थी कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को उनका पेमेंट देने का काम करता है।
प्रार्थी के कंपनी के मालिक द्वारा प्रार्थी को श्रमिकों के पेमेंट के लिये रकम लेकर रायपुर तथा भिलाई जाने बोले जाने पर प्रार्थी द्वारा कम्पनी से श्रमिकों को पेमेंट करने के लिए 1 लाख 70 हजार रूपये नगदी रकम अपने बैग में प्राप्त कर रेलवे स्टेशन टिटलागढ़ से रायपुर पहुंचा। रायपुर पहुंचकर करीबन 11 बजे कम्पनी के कर्मचारी सागर एवं विद्याधर से बात कर श्रमिकों को पेमेंट करने के लिए सिलयारी जाने के लिये कम्पनी के दोपहिया वाहन में विद्याधर के साथ निकल गया।
इसी दौरान प्रार्थी अपने कम्पनी के कर्मचारी के साथ ग्राम तरेसर के पास पहुंचा था कि मोटर सायकल में सवार 3 व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी को रोककर अश्लील गाली गलौच एवं मारपीट करते हुए प्रार्थी के पास रखे रकम से भरे बैग, नगदी रकम, मोबाईल फोन एवं अन्य दस्तावेज को लूट कर फरार हो गये। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने कम्पनी के कर्मचारी बबलू उर्फ विद्याधर निवासी उड़ीसा की पतासाजी कर पकड़ा गया।
घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर बबलू उर्फ विद्याधर 27 वर्ष द्वारा बताया गया कि वस्तुतः वह उक्त कम्पनी में पिछले कुछ सालों से कार्य कर रहा था परंतु वेतन कम होने का कारण देते हुए 2-3 महिने पहले कम्पनी छोड़ दिया था जो घटना दिनांक के ठीक 5 दिवस पूर्व कम्पनी ज्वाईन किया था। उसके द्वारा योजना बनाई गई थी कि, कम्पनी श्रमिकों के पेमेंट के लिए नियमित रूप से अधिक मात्रा में धन राशी भेजती है,
जिसे लूट की वारदात का अंजाम देकर सरल तरीके से पैसा बनाया जा सकता है। इसी क्रम में प्रार्थी द्वारा घटना दिनांक को अपने टिटलागढ़ ऑफिस से पैसे लेकर पेमेंट देने के लिए सिलयारी पहुंचने के दौरान ग्राम तरेसर के पास पहुचे थे कि आरोपी के द्वारा पूर्व निर्धारित योजना के अनुरूप अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।