बांकी मोंगरा ( विमल कुमार सिंह) Demand of opposition councillors of Banki Mongra बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में एव कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मनोज चौहान कि विशेष उपस्थिति में सामान्य सभा के आयोजन एव पूरे पालिका क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की माँग को लेकर समस्त विपक्षी पार्षदों के साथ ज़िलाधीश से भेट किए एव जल्द से जल्द सामान्य सभा का आयोजन एव बंद स्ट्रीट लाइट,जगह जगह जल भराव,सड़क कटाओ की समस्याओं के निराकरण की माँग को लेकर पत्र सौपा एव जल्द से जल्द निराकरण की माँग की गई.
Demand of opposition councillors of Banki Mongra

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि – छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम ,1961 की धारा 54 के प्रावधान के अनुसार परिषद के काम काज करने के लिए प्रत्येक 2 माह में कम से कम एक बार सम्मेलन करवाना आवस्यक है,खेद का विषय है की नगर पालिका परिषद विगत कई महीनों से सामान्य सभा की बैठक आयोजित नहीं किया जा रहा है,जिसके कारण जनता से संबंधित आवस्यक मूलभूत और विकास कार्य बाधित हो रही है …!
Demand of opposition councillors of Banki Mongra
ज़िलाधीश महोदय से निवेदन किया गया है की सामान्य सभा की बैठक हेतु आवस्यक दिशा निर्देश देवे…!
इस अवसर पर पार्षद राकेश अग्रवाल,राजकुमार मिश्रा,निक्कू कुकरेजा ने संयुक्त रूप से कहा की – बाँकी मोंगरा क्षेत्र में लगभग 80% स्ट्रीट लाइट बंद हो चुके है,बरसात के समय लाइट व्यवस्था के कारण अत्यंत परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है इसके अलावा,जगह जगह जल भराव,सड़क कटाओ भी हो रहे है परंतु इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है.कृपया ज़िलाधीश महोदय निराकरण करे..!
Demand of opposition councillors of Banki Mongra
इस अवसर पर प्रमुखरूप से पार्षद राकेश अग्रवाल,राजकुमार मिश्रा,निक्कू कुकरेजा,संदीप डहरिया,ओमप्रकाश कुमार,इंद्रजीत बींझवार,लालू साहू,आज़ाद ख़ान,जुनैद मेमन,धनंजय राठौर,बबलू मरवा उपस्थित थे..!