बलौदाबाजार।Death of Female Voter छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का 70 सीटों में मतदान जारी है. इस बीच बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंची महिला की अचानक मौत हो गई है. यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है.
Death of Female Voter
जानकारी के अनुसार, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 ग्राम मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की अचानक मौत हो गई है. मृतका का नाम सहोदरा उम्र 60 वर्ष है. घटना की पुष्टि भूपेंद्र अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी कसडोल ने की है. मामले की जांच में कसडोल पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला की हार्ट अटैक आने से मौत हुई है