death of contract worker ठेका कर्मी की मौत,11 लाख मुआवजे पर बनी सहमति के बाद शांत हुए परिजन

- Advertisement -

कोरबा। (संतोष कुमार सारथी)death of contract worker सीएसईबी प्लांट में ठेका वेल्डर के रूप में कार्यरत एक युवक की काम के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

death of contract worker

death of contract worker
death of contract worker

मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी (26 वर्ष) पिता काशीपुरी गोस्वामी, निवासी कटनी (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। वह बीते डेढ़ वर्ष से एम.एस. कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से सीएसईबी प्लांट के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में वेल्डर के रूप में कार्यरत था।

- Advertisement -

घटना बीती रात ड्यूटी के दौरान हुई, जब सूरज की अचानक मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की।

death of contract worker

death of contract worker
death of contract worker

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पुलिस ने हस्तक्षेप किया। वार्ता के बाद ठेकेदार ने 11 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई, जिसमें से 4 लाख रुपये नगद तत्काल परिजनों को दिए गए। शेष राशि लिखित समझौते के तहत दी जाएगी।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर ठेका कंपनी और प्लांट प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -