तेलगाना/ Death of 100 monkeys : तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के एक गांव के बाहर करीब 100 बंदरों के शव पड़े मिले। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को दी। अधिकारियों ने बंदरों की मौत की वजह पता करने के लिए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों को जहर देकर मारा गया है और बाद में शव यहां फेंक दिए गए।
साल 2020 में तेलंगाना में 40 बंदरों के मिले शव Death of 100 monkeys :
नवंबर 2020 में तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में करीब 40 बंदरों को जहर देकर मार दिया गया था। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शनिगापुरम गांव के पास कई बंदरों के शव पड़े मिले, जो शव सड़ चुके थे। पुलिस ने बताया कि बंदरों को जहर देकर मार दिया गया और थैलों में भरकर फेंक दिया गया। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू की थी, लेकिन आज तक मामले में कोई जानकारी नहीं आ सकी।
यूपी में 50 बंदरों की संदिग्ध मौत Death of 100 monkeys :
यूपी के बहराइच में 6 अक्टूबर को 50 बंदरों के शवों का वीडियो वायरल हुआ। किसी ने इन बंदरों को मारकर वन चौकी के पास फेंक दिए। मामले की जानकारी मिलते ही वन अधिकारी ने एक कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए। डीएम ने भी केस की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई