विमल सिंह ब्लैकआउट न्यूज़/कोरबा जिले के कुसमुंडा स्थित Dav पब्लिक स्कूल में शुक्रवार शाम में वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया , कार्यक्रम मे महाप्रबंधक secl कुसमुण्डा एरिया संजय मिश्रा एवं अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के मुख्य अतिथ्य एवं प्राचार्य चन्द्र मोहन पाण्डेय की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के समक्ष मुख्यतिथि के शुभ कर कमलों से दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। जिसके पश्चात स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं बैच लगा किया गया। कार्यकमों की शुरूआत विद्यालय के थीम सॉन्ग से की गई।
विद्यालय के प्राचार्य चन्द्र मोहन पाण्डेय ने विद्यालय के प्रगति एवं उपलब्धियों की वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में दर्शकों को भाव विभोर कर देने वाले कार्यकमों में सर्वप्रमुख रामायण- एक पुण्य कथा रहीं जिसकी भूरि-भूरि प्रशसा हुई। छत्तीसगढी कला और संस्कृति को प्रकाशित करने वाला कार्यकम सुग्घर छत्तीसगढ़ महिमा दयानंद की कृषक तुझे सलाम अंधेरे में ज्योति नटखट नंद किशोर इत्यादि कार्यकमों की सफल प्रस्तुति स्कूली बच्चो द्वारा दी गई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
बोर्ड परीक्षाओं में विशिष्ट स्थान अर्जित करने वाली में आयुष गुप्ता 93%. विश्वनाथ मिश्रा 93.4%, वेदान्शु निषाद 93% अर्पित गुप्ता 91% एवं सत्यम त्रिवेदी 90.8% (विज्ञान संकाय के लिए) नितिश कुमार 93%, अल्फिया खान 85.6% (वाणिज्य संकाय के लिए) और कक्षा 10वीं की परीक्षा में विशिष्ट स्थान पाने के लिए प्रियांश कुमार,अचिंत अनमोल, अर्पिता राठौर, इशांत कुमार शुभी तिवारी, काव्यांश कश्यप,पलक, आलिया ओगरे देवकुमार एवं रिद्धीमा वर्मा को सम्मानित किया गया।
डी.ए.व्ही संस्था द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स में कुसमुण्डा विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर मान बढ़ाने वालों में रौनक कुमार आदित्य रंजन, नैतिक शर्मा, गौरव साहु, कु तनिष्का एवं कु रागिनी वेदास रोलर स्केटिंग, कु. मृदुला तिवारी, कु. आयुषी आर्या (एथलीट) को मुख्यातिथि के कर कमलों से सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि की आसंदी से मिश्रा ने कार्यकम के सफल आयोजन की भरपूर प्रशंसा किया साथ ही विद्यालय के सतत विकास में सहयोग देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, *
जीएम संजय मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधार्थियो के सर्वांगीण विकास में वार्षिकोत्सव एक बेहतर मंच हैं उन्होनें विद्यालय परिवार को इस कार्यक्रम के लिए अपनी साधुवाद दिया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती सुनीता मिश्रा अध्यक्षा ऊर्जा महिला समिति एसईसीएल कुसमुण्डा, ने अपनी उपस्थिति दी, कार्यक्रम की आसंदी में राजीव सिंह जीएम माइनिंग एस चन्द्रा जीएम उत्खनन, आलोक कुमार जीएम सिविल, एस के सिंह, एरिया वित प्रबंधक, ए.पी. सिंह, सुरक्षा अधिकारी, सरोता, कालरी प्रबंधक के साथ-साथ विभिन्न मजदूर युनियनों के प्रतिनिधिगण आर. सी. मिश्रा, हिरेन चंद्रा, के. के. एमएस, आभिय मिश्रा जी, के.के. एम एस, एके अन्सारी, एस.ई.के. एम.एस. अजीत सिंह एटक, समीर चन्द्रा, सीटू, साजी जौन, सीटू, बीरेन्द्र टण्डन, एटक, कैलाश चन्द्रा सी एम. आ.ए.टी. एवं शैलेष रॉय, सी. एन. ओ. ए. आई. ने उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों में श्रीमती मनीषा अग्रवाल, प्राचार्य डी ए. व्ही. गेवरा, के. डी. शर्मा प्राचार्य डी.ए.व्ही. छाल, हेमतो मुखजी प्राचार्य मु.म. डी.ए.व्ही. खरमोरा, श्रीमती अनामिका भारती प्राचार्य डी.ए.व्ही. कोरबा, कार्यक्रम का सफल संचालन शालेय छात्र मयंक यादव, कु. रुखसार, कु, विभा एवं कु. अनुष्का कसक ने किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सागरिका श्रीवास्तव के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, अंत में, छत्तीसगढ़ राज्य के राजगीत अरपा परी के धार की सामुहिक प्रस्तुति दी गई।