Darker Mehndi Tips मेहंदी का रंग चढ़ेगा गहरा लाल, सूखने के बाद लगाएं ये 3 चीजें

- Advertisement -

 

Darker Mehndi Tips: शादी-पार्टी या त्योहार के मौसम में हर महिला ये चाहती है कि वो सुंदर दिखे, अब बिना मेहंदी के तो श्रृंगार अधूरा सा लगता है. इसकी तरह तरह की डिजाइन बनाना भी लड़कियों को काफी पसंद आता है. Home Remedy लेकिन आपने अक्सर गौर किया होगा कि मेहंदी का रंग 2-3 दिन से ज्यादा नहीं टिकता, आप लाख कोशिश करती हैं, फिर भी मनचाहा नतीजा नहीं मिल पाता. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी ट्रिक्स है जिन्हें अपनाकर इसका रंग गहरा किया जा सकता है.

- Advertisement -

 

Darker Mehndi Tips यूकेलिप्टस का तेल

Darker Mehndi Tips
Darker Mehndi Tips

यूकेलिप्टस के तेल का इस्तेमाल आपने शायद काफी कम किया होगा, लेकिन ये मेहंदी के रंग को गहरा कर सकता है. आप हिना हटाने के बाद इस तेल को हाथों पर लगा दें करीब 30 मिनट के बाद हाथों को धो लें. Home Remedy

Darker Mehndi Tips देसी घी

Darker Mehndi Tips
desi ghi

ये नुस्खा हमारी दादी-नानी के जमाने से चला आ रहा है. जब मेहंदी सूख जाए, तो इस बिना धोए हटा लें. अब दोनों हाथों पर देसी घी लगाएं. आपको काफी देर तक हाथ नहीं धोना है. ऐसा करने से रंग गहरा चढ़ेगा.

Darker Mehndi Tips बाम

Darker Mehndi Tips
bam

मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए सिर पर लगाने वाले बाम का चलन भी पिछले कुछ वक्त से काफी बढ़ा. आप मेहंदी सूखने के बाद हटा लें और बाम को हाथों पर मल लें. इस बात का ख्याल रखें कि हाथ धोने से पहले आंख, मुंह और नाक न छुएं, क्योंकि बाम के कारण जलन हो सकती है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -