कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – प्रतिवर्ष 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं जिसके लिए प्रतिवर्ष हर जिले से समाज कल्याण विभाग के माध्यम से आवेदन समाज कल्याण संचनालय रायपुर (छत्तीसगढ़) मंगाए जाते हैं ।
इसी श्रेणी में दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए कोरबा जिले से योजनाकार मोहम्मद रफीक मेमन द्वारा वर्ष 2021 के लिए एवं वर्ष 2022 के लिए समय पर अपना आवेदन समाज कल्याण विभाग कोरबा में जमा किया गया वर्ष 2021 में मोहम्मद रफीक मेमन का आवेदन समय निकल जाने के पश्चात रायपुर भेजा गया एवं वर्ष 2022 के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा द्वारा आवेदन का अवलोकन करने के पश्चात एस.पी. कार्यालय से मोहम्मद रफीक मेमन का चरित्र प्रमाण पत्र भी बनवाया गया वर्ष 2022 के लिए रायपुर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2022 थी किंतु आवेदन को इस वर्ष भी रायपुर प्रेषित नहीं किया गया इससे क्षुब्ध होकर मोहम्मद रफीक मेमन द्वारा न्याय की गुहार लेकर माननीय छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के समक्ष अपनी याचिका फाइल की गई जिसमें हाई कोर्ट के जज माननीय अरविंद सिंह चंदेल ने अपने आदेश में कहा कि रायपुर में अगर सिलेक्शन कमेटी (ज्यूरी) नहीं बैठी है तो मोहम्मद रफीक मेमन के आवेदन को तत्काल रायपुर भिजवाए एवं मौखिक रूप से सरकारी वकील को कहां की आप इनके आवेदन को हर वर्ष समय पर क्यों नहीं भेजते जो जजमेंट करना है वह रायपुर कलेक्शन कमेटी करेगी हाईकोर्ट ने 3 अक्टूबर 2022 की अंतिम तिथि मैं राहत देते हुए कमेटी के गठन को अंतिम तिथि माना है एवं यह निर्देश दिए हैं कि कमेटी का गठन यदि नहीं हुआ है तो मोहम्मद रफीक मेमन के आवेदन को तत्काल रायपुर भेजा जाए।