दादा पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी चंद घंटे में हुआ गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त टंगिया और हंसिया बरामद

- Advertisement -

बिलासपुर -ब्लैकआउट न्यूज- ग्राम मटियारी में प्रकरण का आहत प्रताप शिकारी अपनी पत्नी व पोता आरोपी अभिलाश उर्फ अप्पू गोवाड़ा के साथ घर पर सो रहा था, जो उसका पोता अभिलाश हमेशा नशा करता है, जो आरोपी अपने दादा प्रताप गोवाड़ा से नशा करने के लिए पैसा मांगा तो वह मना कर दिया जो अपने दादा प्रताप शिकारी को अपने खाट में सो रहा था उसे पैसा नहीं देने पर उसके बाल को पकड़ कर जमीन में गिरा दिया और कमरे में रखे लोहे के टंगिया और हंसिया से हत्या करने की नीयत से सिर, चेहरा, गर्दन, कान में ताबड़तोड जानलेवा हमला कर दिया ।

 

- Advertisement -

 

दुलासा बाई गोवाड़ा की रिपोर्ट पर आरोपी अभिलाश उर्फ अप्पू गोवाड़ा के विरूद्ध थाना सीपत में अपराध धारा 307, भा.दं.वि. का प्रकरण दर्ज किया गया।

 

 

पुलिस ने घटना के चंद घंटे के भीतर दबिश देकर आरोपी अभिलाश उर्फ अप्पू गोवाड़ा शिकारी को सीपत पुलिस टीम द्वारा ग्राम मटियारी से गिरफ्तार किया गया है ।

 

मोहम्मद नज़ीर हुसैन ब्लैकआउट न्यूज बिलासपुर ब्योरो प्रमुख

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -