Crackdown on auto drivers कोरबा कलेक्टर ने कहा ऑटो किराया तयकर चौक चौराहे में चस्पा करें

- Advertisement -

कोरबा 03 दिसंबर 2024/ Crackdown on auto drivers कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो एवं शासकीय योजनाओं के कार्य प्रगति समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने एवं समय सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सवारी ऑटो चलाकों के मनमाने किराया वसूली की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चौक चौराहों पर किराया सूची लगानेबके निर्देश दिए हैं.

Crackdown on auto drivers 

Crackdown on auto drivers 
Crackdown on auto drivers

बैठक में कलेक्टर ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन में ऑटो प्रीपेड बूथ स्थापित करने और दूरी के हिसाब से किराया तय करते हुए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में किराया सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किराया सूची का वार्षिक समीक्षा करने तथा शहर में संचालित ऑटो रिक्शा को व्यवस्थित संचालन के संबंध में नगर निगम आयुक्त और जिला परिवहन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -