वैश्विक महामारी कोविड-19 एक बार फिर देश में धीरे-धीरे पैर पसार रही है. इसके सब वेरिएंट जेएन.1 के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (01 जनवरी) को कोरोना वायरस के नए आकंड़े जारी किए हैं, जिसमें पिछले दिनों के मुकाबले इस बार कम मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले दिन जो आंकड़ा 841 नए मामलों का था वो सोमवार को 636 तक रहा. इस तरह से एक दिन की वृद्धि में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, देश में वायरस की वजह से तीन और मौतें दर्ज की गईं.
548 लोग ठीक हुए, सक्रिय मामले कितने?
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 85 और मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 4,394 हो गए जबकि तीन मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 5,33,364 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 548 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4.44 करोड़ (4,44,76,150) हो गई. राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत आंकी गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई.
अब तक कितने मामले आए सामने?
देश में जनवरी 2020 में कोविड-19 फैलने के बाद से अब तक 4.50 करोड़ (4,50,13,908) मामले सामने आ चुके हैं. मामलों में बढ़ोतरी कोरोना वायरस के सब वेरिएंट जेएन.1 के सामने आने के बाद दर्ज की गई. देश में 5 दिसंबर के बाद दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. 29 दिसंबर, 2023 तक नौ राज्यों से जेएन.1 सब-वेरिएंट के 178 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक गोवा में 47 और उसके बाद केरल में 41 मामले दर्ज किए गए हैं.
अन्य राज्य जहां जेएन.1 मामले पाए गए हैं उनमें गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, महाराष्ट्र में 9, राजस्थान और तमिलनाडु में 4-4, तेलंगाना से 2 और दिल्ली से एक मामला सामने आया है.