जांजगीर-चांपा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. इब्राहिम मेमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लगभग सभी सीटों पर जो कांग्रेस हाईकमान ने मजबूत प्रत्याशियों को उतारा है उससे कांग्रेस को निश्चित ही लाभ मिलेगा। ठीक उसी प्रकार कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत प्रचण्ड मतों से चुनाव जीतेगी क्योंकि भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे दुर्ग-भिलाई से आकर चुनाव लड़ रही है।कोरबा लोकसभा क्षेत्र में श्रीमती ज्योत्सना महंत को स्थानीय एवं सक्रिय होने का लाभ मिलेगा। भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को भिलाई से कोरबा लोकसभा उतारकर छत्तीसगढ़ के कुछ भाजपा नेताओं ने उनकी राजनीति हत्या करने की कोशिश की है।कोरबा लोकसभा क्षेत्र में चर्चा है कि वह बाहरी है ठीक उसी प्रकार जांजगीर-चांपा लोकसभा में वर्तमान सासंद गुहाराम अजगले वोट मांगने अपने क्षेत्र में न आए। पांच साल में लोकसभा क्षेत्र की जनता के हित न ही विकास के बारे में सोचा और न ही कुछ कार्य किया है।लोकसभा क्षेत्र की आधी से ज्यादी जनता तो उनको पहचानती तक नही।लोकसभा क्षेत्र का विकास तो दूर क्षेत्र की जनता से दूरी बनाकर पूरे 5 साल बिता दिए।इसका लाभ जांजगीर-चांपा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव डहरिया को मिलेगा।
- Advertisement -