भिलाई : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर। इसी बीच भिलाई में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
किसान कांग्रेस के दुर्ग जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राजेश चौधरी ने वीडियो जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की है और वैशालीनगर प्रत्याशी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। दरअसल, वैशाली नगर से कांग्रेस नेता राजेश चौधरी टिकट मांग रहे थे। पर पार्टी ने मुकेश चंद्राकर को वहां से प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद राजेश चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।