Congress councillors’ protest against SECL एसईसीएल हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही पूर्वक रवैये को लेकर बाँकी मोंगरा विपक्षी पार्षदों ने खोला मोर्चा

बांकीमोंगरा के कांग्रेसी पार्षदों ने SECL के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पार्षदों ने एसईसीएल बांकीमोंगरा के CMO को पात्र सौप कर प्राइवेट लोगो को एम्बुलेंस की सुविधा,उचित इलाज एव कचरा गाड़ी में शव को ले जाने के मामले में कार्यवाही की माँग की है.

- Advertisement -

कोरबा – बांकीमोंगरा (विमल सिंह) Congress councillors’ protest against SECL बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा क्षेत्र में एसईसीएल हॉस्पिटल प्रबंधन के मनमानी,लापरवाही पूर्वक कचरा गाड़ी में शव ढोहने वाले मामले में नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में नारेबाज़ी करते हुए प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाते हुए बेशर्म फ़ुल का गुलदस्ता भेट करने पहुँचे साथ ही साथ प्राइवेट मरीजो के लिये एम्बुलेंस की सुविधा देने,उचित इलाज प्रदान करने एव दवाई ख़रीदी में कमीशनखोरी बंद करने की माँग को लेकर सीएमएचओ एसईसीएल बाँकी मोंगरा को पत्र दिया एव उचित कार्यवाही की माँग की गई अन्यथा आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई…!

Congress councillors’ protest against SECL

Congress councillors' protest against SECL
Congress councillors’ protest against SECL

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा की – बाँकी मोंगरा क्षेत्र से एसईसीएल ने करोड़ों का राजस्व प्राप्त किया और आज जब खदाने बंद होने लगी तो अपने जिम्मेदारियों से पीछे हट रहा है ना तो प्रशिक्षित कर्मचारी है और न ही दवाई और तो और आपातकाल में कोई मरीज़ को एंबुलेंस की आवस्यकता 50 प्रकार के नाटक किए जाते है …!
इससे बड़ी विडंबना क्या होगी को एसईसीएल में कार्य करते करते पति कि मृत्यु हो गई आख़िरी समय में कचरे के गाड़ी में मृत शरीर को ले जाना पड़ा इस हरकत के लिए तो जीतनी निंदा की जाये कम है …!

- Advertisement -

Congress councillors’ protest against SECL

Congress councillors' protest against SECL
Congress councillors’ protest against SECL

आपसे हम माँग करते है की मामले को संज्ञान में लेकर तत्कालीन समय में उपस्थित कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही किया जाये एव एमरजेंसी में आमजनों को एम्बुलेंस की सुविधा दी जाये साथ हो साथ प्राइवेट इलाज कराने जाने वालों की उचित देखरेख किया जाये एव बाहर से दवाई ख़रीदी वाले कमीशनखोरी प्रथा को बंद किया जाये…!

इस अवसर पर पार्षद हेमंत शहानी,संदीप दहरिया,तालिका साहू,बंशी कुमार सांसद प्रतिनिधि प्रदीप अग्रवाल,ज़िला उपाध्यक्ष शब्बीर ख़ान ने संयुक्तरूप से कहा की – बाँकी मोंगरा हॉस्पिटल प्रबंधन अपने मनमानी पर उतारू है आमजनों को सही तरीक़े से ध्यान नहीं दिया जाता है,आवस्यक रहने पर एम्बुलेंस नहीं दिया जाता है आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए एसईसीएल प्रबंधन सभी का ध्यान रखते हुए कार्य करे…!

Congress councillors’ protest against SECL

Congress councillors' protest against SECL
Congress councillors’ protest against SECL

इस अवसर पर प्रमुखरूप से लालू साहू,सागर कुमार,नंदलाल कुमार,संदीप कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद करके,उपाध्यक्ष आदिल ख़ान,बबलू मारवा,नानूकर्ष,मनोजसाहू,दिगंबर दास,गौतम कुमार,टोनू महाराज,समीरकुमार,आदित्य राठौर,संदीपकुमार,डब्ल्यूसाहू,आयुषयादव,अंशकुमार,लक्ष्मीपटेल,सागरकुमार,रोहितराज,साहिलकुर्रे,सबीर अंसारी,और अनेक कांग्रेसी आमनागरिक उपस्थित थे…!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -