नई दिल्ली/Coal India’s profit and workers’ bonus दुर्गापूजा के अवसर पर देश के काेयला मजदूरों को मिलने वाले बोनस भुगतान को लेकर दिल्ली में मजदूर संगठन और कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी की बैठक 29 सितंबर होगी.
इससे पहले बोनस को लेकर प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच बैठक हो चुकी है. वर्ष 2023 में कोयला मजदूरों को 85 हजार बोनस मिला था. बता कि बोनस भुगतान को लेकर कोल इंडिया में परफाॅर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड लागू नहीं है. इसलिए प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद बोनस की राशि तय होती है. वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया का रिकाॅर्ड मुनाफा 37402.29 करोड़ रुपये था. उन्होंने बताया कि कोल इंडिया को होने वाले मुनाफा के आधार पर मजदूरों का बोनस भुगतान किया जाता है।
Coal India’s profit and workers’ bonus
कंपनी लगातार मुनाफे में चल रही है. इसलिए इस वर्ष बोनस में बढ़ोत्तरी की आशा मजदूरों को है.कोल इंडिया का मेन पावर लगभग दो लाख 40 हजार है. इसमें अकेले झारखंड में लगभग 90 हजार कोयलाकर्मी कार्यरत हैं.जानकारी के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रबंधन द्वारा बोनस को लेकर 29 सितम्बर को बुलाई गई मानकीकरण समिति की बैठक पर कोयला कामगारों की नजर रहेगी। मानकीकरण समिति की बैठक से पहले सभी यूनियन लीडर्स आपस में चर्चा करेंगे।
Coal India’s profit and workers’ bonus
बैठक में भाग लेने के लिए संबंधित अधिकारियों और यूनियन लीडर्स की नई दिल्ली रवानगी शुरू हो गई है। मानकीकरण समिति की बैठक 29 सितम्बर को दोपहर तीन बजे से निर्धारित है। इसके पूर्व बैठक में सम्मिलित होने वाले चारों यूनियन के नेता आपस में बोनस की राशि को लेकर चर्चा करेंगे और प्रबंधन के समक्ष इसका प्रस्ताव रखेंगे।