CM के ‘कैंडी क्रश’ पर ट्विटर वॉर:भूपेश ने कहा- मनोरंजन अपराध है क्या?; रमन बोले- आचार संहिता में स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में चुनावों की घोषणा होने के साथ ही राजनीति में ‘कैंडी क्रश’ की एंट्री हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भूपेश बघेल के मोबाइल पर गेम खेलते फोटो ट्वीट कर तंज किया। इस पर सीएम ने कहा है कि मनोरंजन करना अपराध है क्या? वहीं रमन सिंह ने कहा कि, अब आचार संहिता लगी है, स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते।

दरअसल, इस सारे हंगामे की शुरुआत भाजपा के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई एक फोटो से हुई है। फोटो में भूपेश बघेल ‘कैंडी क्रश’ खेलते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ लिखा गया है कि, भूपेश जी भी निश्चिंत हैं। उन्हें पता है कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है।

- Advertisement -
भाजपा के ट्विटर हैंडल से सबसे पहले सीएम भूपेश बघेल की मोबाइल पर गेम खेलते हुए फोटो पोस्ट की गई। इसके साथ ही तंज कसा गया।
भाजपा के ट्विटर हैंडल से सबसे पहले सीएम भूपेश बघेल की मोबाइल पर गेम खेलते हुए फोटो पोस्ट की गई। इसके साथ ही तंज कसा गया।

हम गेड़ी-भंवरा भी खेलते हैं, छलांग भी लगाते हैं

भाजपा के आरोपों पर भूपेश बघेल ने कहा कि, कैंडी क्रश खेलना कोई अपराध है क्या? मैं कभी तनाव में नहीं रहता। बीजेपी के के लोग चुनाव आते ही सक्रिय होते हैं। हम 5 साल सक्रिय रहे, हमने जनता के लिए काम किया। मैं खाना खाने के बाद थोड़ी देर खेलता हूं, कल महाराज साहब ( डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव) ने डिनर पर बुलाया था। वहीं से हम सीधा मीटिंग में आ गए।

सीएम ने कहा कि, उनकी गाड़ी आगे खड़ी थी तो वे मीटिंग में थोड़ा पहले पहुंच गए थे। मीटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने थोड़ी देर गेम खेला। उन्होंने कहा कि, हम गेड़ी-भंवरा खेलते हैं, छलांग भी लगते हैं। ‘कैंडी क्रश’ भी उनका फेवरेट है। मनोरंजन करना अपराध है..? अपराध हो तो बताएं? भूपेश ने कहा कि उनको मेरे होने से ही ऐतराज है।

भाजपा की ओर की गई पोस्ट के बाद सीएम बघेल ने भी ट्विटर पर पोस्ट कर जवाब दिया है।
भाजपा की ओर की गई पोस्ट के बाद सीएम बघेल ने भी ट्विटर पर पोस्ट कर जवाब दिया है।

बीजेपी को मेरे होने पर ही ऐतराज

भूपेश बघेल ने भाजपा के तंज पर ट्विटर पर ही जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि, पहले भाजपा को ऐतराज था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फोटो मिल गई, जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज है।

दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज है, पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा. कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूं, वो भी जारी रहेगा। बाकी छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल के ट्वीट पर फिर तंज कसते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के साथ खेल ही तो हो रहा है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -