कोरबा 24 फरवरी 2024/ claim objection महतारी वंदन योजनांतर्गत जिले में पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची परियोजना अधिकारी, ग्राम/वार्ड सचिव/आंगनबाड़ी आईडी से डाउनलोड की जा सकती है। साथ ही सभी आंगनबाड़ियों में अंतिम सूची चस्पा की जाएगी। पात्रता के संबंध में आवेदिकाओं द्वारा 25 फरवरी दावा आपत्ति तक किया जा सकता है
claim objection
। साथ ही पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं परियोजना कार्यालय में भी लिखित रूप से भी आपत्ति आवश्यक प्रमाण के साथ की जा सकती है। प्राप्त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी परियोजना कार्यालय द्वारा पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार के मोबाइल नंबर 9425262299 में संपर्क किया जा सकता है।