आकर्षक सज्जा में दिखे बच्चे, बने भगवान श्रीराम और माता सीता,वीरानी पब्लिक स्कूल की मनमोहक प्रस्तुति

- Advertisement -

सीपत -ब्लैकआउट न्यूज- दशहरा अवकाश के पूर्व भगवान श्रीराम सीता की जीवंत झांकी से बच्चों ने मनमोह लिया l विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार से आकर्षक परिधान में सजधजकर एवं जीवंत झांकी प्रस्तुत कर मन को मोह लिया l

 

- Advertisement -

यह भी पढ़ें – BREAKING : आईफोन, 5 हजार कैश की लूट..आरोपी गिरफ्तार,महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए थे दो बाइक सवार बदमाश

क्लास नर्सरी से kg 2 के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी सोलह श्रृंगार के साथ भगवान श्रीरामचंद्र धनुष बाण के साथ और सीतामाता की वन गमन की वेश में साक्षात लग रही थी l इसमें बच्चो में चार्ली भोई,अनमोल मेहता प्रथम, पार्थवी जायसवाल मौली गुप्ता द्वितीय मयंक जायसवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्राचार्या तारा गिरी आशा गुप्ता,आरती गुप्ता,निशा दूबे,अंजू खरे की सराहनीय भूमिका रही

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -