Child marriage stopped: कोरबा में बालविवाह (Child marriage) का मामला सामने आया था जिसको समय रहते विभागीय टिम द्वारा मौके पर पहुंच रुकवा लिया गया।जिले के बागों थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधमुडी में डायल 112 एवं चाइल्ड लाइन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा बाल विवाह रुकवाते हुए परिजनों को भी समझाइश दी गई है।
डायल 112 को कंट्रोल रुम से बालविवाह के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थीं, उक्त सुचना पर टिम गिधमुडी(मंझवार पारा), चौकी मोरगा पहूंची एवं देखा की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का विवाह 19 वर्षीय लडके से कराया जा रहा था। चाइल्ड लाइन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की टिम द्वारा ग्राम के जनप्रतिनिधियों के सहायता से लड़का लड़की के परिजनों को समझाइश दी गई। जिसके बाद विवाह रुकवाते हुए मंडप निकलवाया गया।