छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांव गांव में खेल व युवाओं को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ी खेल का आयोजन किया- डां जयसी

- Advertisement -

सीपत ब्लैकआउट न्यूजमस्तूरी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पताईडीह में क्रिकेट प्रीमियर लीक मैच का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा़ प्रेमचंद जायसी उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांव गांव में खेल व युवाओं को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ी खेल का आयोजन किया गया

BREAKING : 12 साल की मासूम से कुकर्म: नहाने गई बच्ची से भेल वाले ने किया रेप

- Advertisement -

जहां छत्तीसगढ़ के युवा देश विदेश में छत्तीसगढ़ी खेल गिल्ली डंडा भौवरा आदि खेलों को बढ़ावा दिया जा सके साथ में विशिष्ट अतिथि अशोक राजवाल (युवा नेता कांग्रेस मस्तूरी,रामकुमार पटेल जनपद सदस्य,अन्नु करियारे , अध्यक्षता बाबूलाल यादव (सरपंच प्रतिनिधि पताईडीह), संजय जांगड़े (मिनी माता प्रा. सा. पचपेड़ी), मीन कुमार काठले अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब पताईडीह राजू नवरंगे,उपकप्तान सुरेन्द्र काठले अमेश काटले,समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी बंधु एवं समस्त ग्रामवासी पताईडीह एवं आस पास के गांवों के लोग उपस्थित रहे।

मो नजीर हुसैन ब्लैकआउट न्यूज़ बिलासपुर

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -