रायपुर – ब्लैकआउट न्यूज़- छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष मिल गए है। आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष होंगे। उन्होंने इस चुनाव में सबसे ज्यादा 5 लाख 14 हजार 374 वोट हासिल किए है।
यह भी पढ़ें –KORBA BREAKING : क्रेन का टायर फटने से एसईसीएल कर्मी की मौत, दो घायल…
वहीं दूसरी ओर इस पद के लिए मजबूत दावेदार माने जाने वाले आशिश अवस्थी (मोनू अवस्थी) को 1 लाख 68 हजार 815 वोट मिले है। इस तरह आकाश शर्मा ने मोनू अवस्थी को 3,45,559 वोटों से हरा दिया है।
इस तरह कोरबा जिला युवक कांग्रेस में विकास सिंह ग्रामीण तो राकेश की शहर में ताज पोषी हुई है जिले में उपाध्यक्ष के लिए मधुसूदन दास ग्रामीण और अंकित तिवारी शहर के लिए चुने गए है कोरबा से प्रदेश महासचिव के लिए सहजाद आलम चुन लिए गए है